समाधान वेलफेयर फाउंडेशन और "सुधाबिंदु" साप्ताहिक के प्रधान संपादकीय कार्यालय पर आज विभिन्न अखबारों से जुड़े पत्रकारों की एक औपचारिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से जुड़े विभिन्न पत्रकार सम्मिलित रहें, जिसमें बातचीत के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के क्रम में पत्रकारों को ₹5 लाख का बीमा कराए जाने के निर्णय से सभी पत्रकारों में खुशी की लहर है, उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी के इस निर्णय का खुले दिल से स्वागत किया और उनके द्वारा उठाए गए इस कल्याणकारी कदम के लिए उन्हें बधाई दी, साथ ही इस बात पर भी सहमति बनी कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय को इस बात से , अवगत कराने के साथ-साथ यह आग्रह किया जाए कि दैनिक मान्यता प्राप्त और साप्ताहिक मान्यता प्राप्त अखबारों के साथ-साथ गैर मान्यता प्राप्त आरएनआई और डीएवीपी से मान्यता प्राप्त अखबारों से जुड़े संपादकों को भी मान्यता प्राप्त पत्रकारों की श्रेणी में जोड़ते हुए उन्हीं की तरह बीमा प्रदान करने की अनुमति प्रदान की जाए।
कार्यक्रम में बैठक के पश्चात मीडिया जगत से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार बीपी मिश्रा जी को "निष्पक्ष सूरज" हिंदी साप्ताहिक की संपादकीय प्रति दे कर "सुधाबिंदु" के प्रधान संपादक रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी "मणि जी" और प्रभारी "निष्पक्ष सूरज" के प्रभारी विश्वनाथ सिंह जी द्वारा सम्मानित किया गया। बीपी मिश्रा जी के साथ दिलशाद अहमद सिटी रिपोर्टर बी. पी. न्यूज़' के साथ दुर्गेश मिश्र जी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment