गौ सेवा को समर्पित रहा विजयदशमी का पर्व - गौ सेवा एवं संवर्धन के लिए समर्पित है समाधान-रामकृष्ण
सिद्धार्थनगर( उत्तर प्रदेश) 27 अक्टूबर 2020
समाधान वेलफेयर फाउंडेशन अपने सामाजिक कार्य क्षेत्र में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। साथ ही गौ सेवा संवर्धन के साथ-साथ पशुं कल्याण के लिए समर्पित है। इसी क्रम में संस्था ने विजयदशमी के शुभ अवसर पर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात संस्था द्वारा संचालित सिद्धार्थ नगर स्थित गौशाला में पशुओं के बीच जाकर सेवा कार्य करते हुए समय बिताया और मनरेगा द्वारा बनाए गए पशु शेड का निरीक्षण करने के पश्चात गौशाला में देख-रेख करने वाले सहयोगी सहयोगियों से मुलाकात कर समस्याओं चर्चा की।
इस अवसर पर विधायक रामधनी राही जी (विधायक कपिलवस्तु )जी द्वारा प्रदान की गई पुस्तक "नए भारत का नया उत्तर प्रदेश" उपहार स्वरूप प्राप्त पुस्तक की प्रतियां जो उत्तर प्रदेश सरकार के "सुशासन के 3 वर्ष" के कार्यकाल पर आधारित है, को भेंट स्वरूप प्रदान किया तथा उसकी एक प्रति बाबा रामजीत दास को जो 100 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं को प्रदान की। उसके पश्चात बाबा राम जी दास ने गौशाला के लिए कुछ आवश्यक व्यवस्थाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। जिस पर संस्था प्रमुख "मणि जी" ने जन सहयोग और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जल्द ही निदान करने का आश्वासन प्रदान किया।
संस्था सचिव रामकृष्ण मणि त्रिपाठी "मणि जी" वर्तमान में भारत सरकार के अधीन कार्यरत एनिमल वेलफेयर बोर्ड, एडब्ल्यूबीआई के स्थानीय प्रतिनिधि भी हैं। मणि जी सिद्धार्थनगर गौशाला की समस्याओं के लिए एडब्ल्यूबीआई और उत्तर प्रदेश पशु कल्याण आयोग के साथ-साथ प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष भी समस्याओं के निराकरण कराने का प्रस्ताव रखने की बात कही। यह बहुत कम लोगों को पता है कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं एक पशु प्रेमी है वह गौ संवर्धन और गौ सेवा के लिए सर्वविदित है।
मणि जी ने बताया कि संस्था की समस्याओं को जरूर दूर कर हमें आश्वस्त करेंगे और यह विश्वास भी दिलाया और उनका पूरा सहयोग हमें प्राप्त होगा।गौ सेवा के नामकरण का भी प्रस्ताव रखा जिस पर संस्था प्रमुख ने बताया कि यह भी माननीय मुख्यमंत्री जी की इच्छा अनुसार ही संभव होगा।


Comments
Post a Comment