*जिला चिकित्सालय में भर्ती प्रमिला को रक्तदान संस्थान में प्रदान कराया रक्त*
आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय के निर्देशन में एक बार पुनः जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज प्रमिला देवी पत्नी राकेश कुमार जिसकी उम्र 30 वर्ष निवासी पाठक का पुरवा,कंधई मधुपुर, प्रतापगढ़ को जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष द्वारा एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त प्रदान कराया गया। संस्थाध्यक्ष ने बताया कि आज तक हमारी संस्था को कुल 543 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ है और संस्था द्वारा जरूरतमंदों को कुल 457 जरूरतमंद लोगों को रक्त प्रदान कराया गया है।
मरीज के परिजनों ने संस्थाध्यक्ष व उनकी पूरी टीम व को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी संस्था जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त प्रदान करवा कर अत्यंत सराहनीय कार्य कर रही है। इसके लिए हम आप व आपकी संस्था के समस्त पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। संस्थाध्यक्ष ने कहा कि मैं समाज के लिए एक नई दिशा में सामाजिक कार्य करने का निश्चय किया हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य और गर्व का विषय है कि मैं रक्तदान संस्थान जैसी संस्था का निर्माण करके असहाय और मजबूरों की मदद करने का प्रयास कर रहा हूं। शायद मैंने पूर्व जन्म में या मेरे पूर्वजों ने कुछ अच्छे कर्म किए रहे होंगे जिसकी वजह से यह कार्य करने की प्रेरणा मिली और लोगों की मदद करने का सौभाग्य मिला है।
आज के इस कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ रक्त कोष के लैब टेक्नीशियन पवन नंदन भट्ट, सरदार मंजीत सिंह गोविंद( दशमेश मोबाइल निर्मल पैलेस तिराहा), सपना सिंह, सुमन, अजय यादव, अरविंद कुमार, शिवपूजन द्विवेदी, राहुल शुक्ला, सरदार मंजीत सिंह, रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment