*सब्जियों के दाम आसमान में महंगाई ने गरीबों की तोड़ी कमर।
अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की रिपोर्ट कानपुर देहात
कस्बा रसूलाबाद में आलू व्यापारियों की जमाखोरी से आलू के दाम छूते आसमान से वा
दाल थाली से गायब होने के चलते आम गरीब आदमी महंगाई की मार से त्रस्त हो रहा वही आलू के थोक व्यापारी मुनाफाखोरी के चलते आलू 40 से ₹45 के बीच में बेचकर जम कर मुनाफा खोरी कर रहे आम आदमी की थाली से दाल आलू मानो हरी सब्जी गायब हो चुकी जिसके चलते इस महंगाई में मानव गरीब आदमी के थाली में ग्रहण लग गया हो एक तरफ सरकार महंगाई की रोकथाम की बात करती है तो दूसरी तरफ जमाखोरी करने वाले व्यापारी इसका भरपूर लाभ लेकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं आपको बता दें कोरोना जैसी महामारी के चलते एक तरफ तो बेरोजगार हुआ मजदूर व किसान वहीं दूसरी तरफ इसी का लाभ लेते हुए व्यापारियों ने आलू स्टाक करके आज चौगने दामों में बेच रहा है जिसके चलते पूरा आम जनमानस महंगाई की चपेट में जूझता नजर आ रहा वहीं स्थानीय अधिकारियों की बात करें तो सूचना देने के बाद भी अधिकारी जमाखोरों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहे है और क्षेत्र की जनता परेशान हैं।क्षेत्र की जनता अधिकारियों से सवाल कर रही हैं कि जमाखोरों पर कब अधिकारी कार्यवाही करेंगे या नहीं यह तो समय बतायेगा।
Comments
Post a Comment