अभी फार्मेसी हेल्थ केयर क्लीनिक फुलवरिया रोड दुबे कंपलेक्स गोरखपुर का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न।
गोरखपुर 31 अक्टूबर 2020 अभी फार्मेसी हेल्थ केयर क्लिनिक फुलवरिया रोड दुबे कंपलेक्स गोरखपुर गरीबों असहाय वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधित हर प्रकार की सेवाएं प्रदान करने का संकल्प लेते हुए फ्री जांच व स्वस्थ रहने की सलाह दी गई साथ ही डॉक्टर के भरद्वाज एमडी फिजीशियन द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए बताया गया की लापरवाही न किया जाए।मास्क का उपयोग ,फिजिकल दूरी,हाथो की सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाय । क्लीनिक के प्रोपराइटर आदित्य मौर्य वा राजन शाही उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे साथ ही फ्री हेल्थ चेक के बारे में लोगों को जागरूक किया। साथ ही सतवंत मौर्य, वेद प्रकाश चौधरी ,विकास मौर्य , विपिन मौर्य ,संतोष विश्वकर्मा ,सुधीर यादव ,राजेश आदि लोग उपस्थित रहे।
बीपी मिश्रा संवाददाता गोरखपुर की रिपोर्ट।



Comments
Post a Comment