बेवर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
। प्यार में मिले धोखे के बाद प्रेमिका ने ही अपने जीजा व दो अन्य लोगों के साथ मिलकर शिवम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की थी। मंगलवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करने के साथ ही सभी आरोपियों को जेल भेजा है। तीन माह पूर्व युवक का शव गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने की बात सामने आने के बाद पुलिस खुलासे के प्रयास में जुटी थी।
विज्ञापन
मंगलवार को थाने में प्रेसवार्ता करते हुए सीओ अमर बहादुर ने बताया कि शिवम के गांव की ही प्रियंका से प्रेम संबंध थे। इस बीच परिजनों ने शिवम की शादी कर दी। इसका पता लगने के बाद प्रियंका आहत हुई। तभी से वह शिवम से बदला लेने का मन बना चुकी थी। हालांकि उसने यह बात शिवम को जाहिर नहीं होने दी। शादी के बाद भी वह लगातार फोन पर बातें करते रहे। इस बीच प्रियंका ने जीजा विवेक कुमार पुत्र रामसिंह निवासी नगला नया कल्याणपुर थाना किशनी को पूरी बात बताई।
Comments
Post a Comment