फतेहपुर ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे
बांदा सागर मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा
बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत दूसरा व्यक्ति घायल
फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बांदा सागर मार्ग पर आबू मोहम्मदपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार निवासी खटौली मृतक रामू (30)पुत्र राम धनी और दूसरा घायल सर्वेश पुत्र सियाराम निवासी गोझ तपनी जो की फतेहपुर से अपने गांव वापस बाइक UP 71AP 3983से जा रहे थे जिसको तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर जिसमें बाइक सवार रमेश की मौके पर ही हो गई दर्द नाक मौत सूचना पाते ही मौके पर ललौली थाना पुलिस और जाफरगंज CO मौजूद लोगों ने 1घंटे से जाम किया रास्ता घायल को NH 1033 एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा मौके पर पहुंचे प्रशासन लगा बुरी तरह जाम
Comments
Post a Comment