करहल किशनी रोड तरौलिया मोड़ के पास बाइक और ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत में एक बाइक सबार की मौत , दो घायल
बाइक सबार अपने गाँव सीताराम निकट गैस गोदाम करहल जा रहे थे , तरौलिया मोड़ के पास हुआ एक्सीडेंट
सूचना पाकर कुर्रा थाना प्रभारी रमाकर यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे
घायलों को उपचार के लिए सैफई अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
करहल किशनी रोड पर तरौलिया मोड़ के पास की घटना
थाना कुर्रा क्षेत्र के ग्राम तरौलिया मोड़ गोगा जी विद्यालय के पास का मामला

Comments
Post a Comment