थाना रसूलपुर क्षेत्र प्रेमनगर डाकबंगला गली नंबर दो किशोरी हत्याकांड अपडेट एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया दो आरोपियों को लिया गया हिरासत में
थाना रसूलपुर क्षेत्र प्रेमनगर डाकबंगला गली नंबर दो किशोरी हत्याकांड अपडेट एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया दो आरोपियों को लिया गया हिरासत में
कहा रात 11 बजकर 45 मिनट करीब की घटना-पिता अनुसार रात को खुला था दरवाजा बोले-मौहल्ले के लोगों को भी पुलिस के जाने के बाद ही चला पता-सभी तथ्यों की कर रहे जांच, जल्द होगा खुलासा
फिरोजाबाद-थाना रसूलपुर क्षेत्र प्रेमनगर डाकबंगला गली नंबर दो में बीती देर रात गोली मार हुई 16 वर्षीय किशोरी की हत्या मामले में एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि इसमें परिजनों द्वारा दी गई तीन लोगों के नामजद तहरीर में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने पुलिस लाइन अपने कार्यालय में बताया कि रात में करीब 11 बजकर 45 मिनट की ये घटना है। मृत किशोरी के पिता ने तीन लोगों पर आरोप लगाया है, जिनके खिलाफ नामजद तहरीर दी है, घटना के संबंध में जो मौके पर स्थिति है उनके द्वारा भी देखा गया, घर में एक चैनल गेट है, एक लकड़ी का दरवाजा है। पिता के द्वारा बताया गया कि रात में ये दरवाजा खुला था जिससे कि वो आरोपी घुसे होंगे, उन्होंने घटना को अंजाम दिया।
मौहल्ले के लोगों द्वारा ये बताया गया कि उनको भी जानकारी तभी हुई, जब वहां पुलिस पहुंची है। मौहल्ले के लोग चूंकि इनके द्वारा स्वयं आकर थाने पर सूचना दिया गया। मौहल्ले के लोगों के अनुसार उन्हें तभी जानकारी हुई जब पुलिस पहुंची। मौहल्ले के लोगों व परिवारीजनों की बातों में कुछ भिन्नता है, सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रहे हैं, फिलहाल दो आरोपियों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ कर रहे हैं, फिलहाल मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है, सभी तथ्यों की हम लोग जांच कर रहे हैं, तीन आरोपी उन्होंने बताये हैं एक मनीष चैधरी यादव, सोपाली यादव, गौरव चक ये उनके मौहल्ले के ही नजदीक रहने वाले तीन लड़के हैं। सभी बिंदुओं पर हम लोग मंथन कर रहे हैं शीघ्र खुलासा किया जायेगा।



Comments
Post a Comment