बिथनू मै खनन माफियाओ का कहर*
* DM SDM और SP के आदेश के बाद भी नही लिख रही बिधनू पुलिस पीडित की की FIR*
खनन माफिया राहुल यादव ने जबरन खेत से बिन बताये उठायी मिट्टी । अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल एवं शुभम सिंह की रिपोर्ट कानपुर दरसल पूरा ममला यह है कि ..
यह ममला ग्राम जामू थाना बिधनू का है जिसमे खनन माफिया राहुल यादव ने पीडित के खेत से 2बीघे के करीब उपजाऊ खेत की 7-8फ़ुट मिट्टी खेत के मालिक के बिन बतायॆ खुदवा ली खेत को बना दिया तलाब पीडित के पिता दिमागी रुप से पागल है पीडित बाहर रह कर प्राइवेट नौकरी करता है लाकडाउन मे वो अपने गाव अता है जिसमे वो देखता है कि उनका घर भी परिवार के लोगो ने अपने कब्जे मे कर रख्खा है इन सब घट्नाओ की जानकारी पाने पर उसने अपने घर और खेत की मिटटी की खुदाई और परिवार के लोगो द्वारा कब्जा किया हुआ घर का उसने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गयी और गाली गलौज किया जिसमे पीडित खनन माफिया राहुल यादव से भी बात की तो उसने बोला की परिवार के ही सुरज परिहार ने खेत की मिटटी खुदाई है और 1लाख50हजार रुपये भी लिये है जिसमे पीडित को कुछ नही मिला है सुरज परिहार के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस मे दरोगा के पद पर है जिसके चलते वो लोग दबंग भी है पीडित ने थाने मे जा कर उन लोगो के खिलाफ तहरीर भी दी जिसमे उसकी कोई सुनवाही नही हुई उसके उपरान्त पीडित पहुचा उच्च आला अधिकारियों के पास अपनी समस्या ले कर पीडित की समस्या समझ कर DM SDM SP व अन्य अधिकारीयो ने दबंगॊ के खिलाफ जाँच कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया जिसमे लेखपाल कानूनगो तहसीलदार ने जाँच कर आदेश लगा दिया जिसके बाद भी दबंगॊ के खिलाफ़ पुलिस ने अभी तक नहीं दर्ज किया मुकदमा पीडित है 2माह से परेसान अभी तक नहीं दर्ज हुआ मुकदमा सुरज सिंह व अन्य लगातार पीडित को दे रहॆ है फ़ोन मे धमकी पुलिस उन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का बस दे रही है अश्वासन ......
पीडित अनुराग सिंह परिहार



Comments
Post a Comment