🙏🙏🙏Link is here👍
https://meet.google.com/zjw-wenn-uvp
"तक्षशिला" की नौवीं श्रृंखला 25 अक्टूबर, रविवार को 3:00 बजे से
"तक्षशिला" के मंच पर होंगे इस बार जिलाधिकारी गोरखपुर, "कोविड-19 पर होगी विशेष परिचर्चा।
"मित्रम स्कुल आफ सोशल वर्क", जिसे हम "तक्षशिला" के नाम से भी जानते हैं कें द्वारा चलाये जा रहे महा जनजागरण अभियान "बात शहर की" के नौवीं श्रृखंला में इस बार हम कोविड-19 के हेल्पलाइन नंबर, लक्षण और शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव एवं भविष्य में होने वाली समस्याओं पर चर्चा करेंगे जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका में गोरखपुर के जिलाधिकारी माननीय के विजेंद्र पांडियन जी होंगे जो खुद कोरोना पर विजय प्राप्त कर चुके हैं और शहर को कोरोनावायरस प्रभाव से लगातार सुरक्षित बनाए रखने के क्रम में लगातार कार्य कर रहे हैं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश पांडेय जी सीआरसी डायरेक्टर गोरखपुर के साथ एनडीआरएफ के डी पी चंद्रा जी होंगे इसी क्रम में वक्ता के रूप में डॉ. मल, मनीष सिंह जी जो कि पेनेशिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर भी हैं, साथ ही सुनीता पटेल जी जो कि कोविड-19 हेल्प डेस्क प्रभारी गोरखपुर हैं मौजूद रहेंगी।
कार्यक्रम समन्वयक की भूमिका में तक्षशिला के सचिव श्री दीप जी रहेंगे। कार्यक्रम में वेबनार के माध्यम से जुड़े सभी प्रतिभागीयो को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। अतः आप सभी से अनुरोध है कि 25.10.2020 दिन रविवार शाम 3 से 4 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सहभागी बने।
कार्यक्रम के आयोजन कमेटी में मुख्य भूमिका में मित्रम परिवार, सीआरसी गोरखपुर, जिला प्रशासन गोरखपुर, पैनेशिया हॉस्पिटल, एनडीआरएफ, गोपीनाथ एलाइनमेंट फाउंडेशन, समाधान वेलफेयर फाउंडेशन, सक्षम संस्थान, अल्पाइन फाउंडेशन, सेवा फाउंडेशन, सूयश वेलफेयर फाउंडेशन, अभियान संस्थान, सुधा-संस्मृति-संस्थान, रैक्श फाउंडेशन एवं सीआईबी संस्थान, मुख्य भूमिका में रहेंगे।
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से हमसे जुड़ कर इस श्रृंखला का लाभ उठाये और सामाज के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।
अधिक जानकारी के लिए हमारे मित्रम हेल्प लाइन नम्बर 9696305054 पर फोन कर जानकारी हासिल करें।
🙏🙏🙏Download google meet app from play store first👍👍👍
Comments
Post a Comment