खबर मानिकपुर ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभा चुरेह केशरूवा की है जहां मनरेगा के कामों में जमकर फर्जी तरीके से मस्टररोल भर कर निकाल जाता हैं पैसा गांव के लोगों ने आरोप लगाया है की तकनीकी सहायक बढ़कर स्टीमेंट बनाते हैं और आधे में काम बन्द करवा रोजगार सेवक की मिली भगत से करते हैं सरकारी पैसों का किया जाता हैं बन्दरबांट रोजगार सेवक मुन्शी रखा है जिसका नाम मुकेश गांव केकरामार का हैं औ अपने गांव के लोगों से बात करता हैं आधे आधे में और फर्जी मस्टररोल भरकर निकालते हैं सरकारी पैसा बंशगोपाल के खेत में मेंडबन्धी जो आधे में काम बन्द और दरेसी तक नही करवा और राममनी के खेत के पास तलाब का निर्माण जो आधा आधूरा काम पडा हैं और कहते हैं पैसा खत्म हो गया है और भीखम .रामलखन के खेत में मेड़बन्दी केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के सपनों में पानी फेर रहे तकनीकी सहायक व. रोजगार सेवक मानिकपुर ब्लॉक बना भृष्टाचार का गढ़ प्रधान व रोजगार सेवक तकनीकी सहायक के करीबियों के नाम आ रहा है गरीबों का पैसा जमकर लूट रहे सरकार व जनता का पैसा सही तरीके से जांच की जाऐ तो कई जुम्मेदार आधिकारी जा सकते हैं जेल पीछें रिपोर्ट लवकुशसिंह प्रमोद लवलेश मनमोहन
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment