https://us02web.zoom.us/j/81725938005?pwd=RTFGSGgwYWRFa2MyMzJWQ2Zaa1o2dz09
Meeting ID - 817 2593 8005
Passcode - 123456
ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अथवा मीटिंग ID के माध्यम से सभी जॉइन कर सकेंगे।
*गोरखपुर : *मिशन शक्ति* लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा तथा दहेज कानून के अंतर्गत महिलाओ के प्रति होने वाली हिंसा से बचाव, सहायता, पुनर्वास तथा हिंसा करने हेतु दंड प्रावधान के विषय पर वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।
दिनांक: 19 अक्टूबर 2020
समय: सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक।
*प्रतिभागी* : शासन के निर्देश क्रम में नामित सभी विभागों के जिला एवं ब्लाक स्तरीय सदस्य एवं महिलाकर्मी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग सुनिश्चित करें।
यदि आपके मोबाइल में ज़ूम एप नही है तो सर्वप्रथम नीचे दिए गए लिंक से आप अपने मोबाइल में जूम एप डाउनलोड कर ले
https://play.google.com/store/apps/details?id=us.zoom.videomeetings
एप डाउनलोड करने के बाद आप नीचे दिए गए अनुदेश का पालन करें
1- सर्वप्रथम आपके मोबाइल में जूम एप डाउनलोड होना चाहिए ।
2- मीटिंग में सम्मिलित होने हेतु उक्त लिंक प्रदान किया गया है।
3- लिंक पर क्लिक करने के पश्चात जूम एप का सिंबल बन कर आएगा उस पर क्लिक करें।
4- क्लिक करने से आपके सामने आपके नाम लिखने का बॉक्स आएगा जिसमें आपको अपना नाम लिखना होगा और Ok का बटन दबाना होगा।
5-आपके सामने स्क्रीन पर नीचे की ओर एक माइक का सिंबल होगा, जिस पर Call Via Divice लिखा होगा, इस पर आपको क्लिक कर देना है। क्लिक करने पर दो ऑप्शन आएंगे। पहला ऑप्शन लेना है। जिससे आप मीटिंग में हो रही चर्चा को सुन सकेंगे।
Comments
Post a Comment