खबर है यूपी के सुल्तानपुर से सुल्तानपुर जनपद के पूर्वांचल के प्रसिद्ध मेला पांडे बाबा पर करोना का साया नहीं शुरू हुई तैयारियां पूर्वांचल का ऐतिहासिक मेले में शुमार विजय दशमी को पांडे बाबा धाम पर लगने वाले मेले पर कोरोना काल का असर दिखने लगा अभी तक प्रशासन की तरफ से तैयारियां शुरू नहीं की गई है जिसमे मेले को लेकर श्रद्धालुओ के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है व्यापारीक दृष्टिकोण से पांडे बाबा का मेला महत्वपूर्ण होता है जहां पर लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन भी होता है और यह पर लाखों की भीड़ एकत्रित होती है यह मेला लगभग 1 सप्ताह तक अनवरत चलता रहता है क्वार मास की विजयदशमी को पांडे बाबा धाम पर आसपास जिलों के श्रद्धालु नाम पर पालतू पशुओं किस संख्या के हिसाब से धान की पहली फसल कौड़ी कढ़ाई और फूल माला चढा कर धन्य धान की कामना करते हैं अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए गैर जनपद से प्रदर्शन करने के लिए जादूगर सर्कस मौका कुआं आदि के माध्यम से कलाकार मेला पिचर में अपनी जगह महीनों पहले ही सुरक्षित कर लेते हैं लोगों की माने तो कुछ जादूगर सर्कस कलाकार भी मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुछ कलाकार पहुंचे भी थे लेकिन मेले की असमंजसता को देख कर वापस चले गए पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेले पान्डेबाबा की मुख्य आकर्षण का केंद्र व मेले में मशहूर लकडी के सामान और गट्टे समेत पशुओं के लिए गले की घंटी समेत आदि दुकानों का जमावड़ा लग जाता है जो कि इस बार नहीं दिख रही है अभी तक प्रशासन ने नहीं की बैठक मंदिर के मुख्य पुजारी रामनारायण पांडे ने बताया कि स्थानीय प्रशासन अभी तक मेले को लेकर अभी तक कोई भी बैठक नहीं करवाया गया जिससे असमंजस की स्थिति बरकरार है धाम के आसपास लगी सारी सोलर लाइटें खराब पड़ी हुई है ऐसे में समाजसेवी की रूप में इंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम बढ़ौना डीह के द्वारा अपने ही जेब से पैसे खर्च कर पांडे बाबा धाम को रेडियम से लेकर लाइट तक की व्यवस्था इंद्रपाल सिंह के द्वारा करवा दिया गया ऐसे में पांडे बाबा मेले में आई हुए श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होने देंगे वहीं पर जब इस संबंध में मौजूदा ग्राम प्रधान संजय सिंह से मेले के बारे में जानकारी करना चाहा तो उन्होंने बताया कि आप लोगों के द्वारा जो भी जानकारी दी जा रही है मामला मेरे संज्ञान में है और जल्द ही जो भी सोलर लाइटें खराब पड़ी हुई है उसको जल्द ही ठीक करवाया जाएगा उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मेले में लगी सोलर लाइट की बैटरी मेला बितने के बाद चोरों के द्वारा बैटरी चोरी कर लिए गए और मेला परिसर में जो भी अब्यवस्थाये है शीर्घ ही चुस्त और दुरुस्त होगी और किसी भी दर्शनार्थियो को कोई दिक्कत नहीं होगा उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक मोतिगरपुर यसो से हमारी वार्ता हुई थी की मेला नहीं लगने दिया जाएगा और दर्शनार्थी दर्शन करके आजा सकते हैं कोरोना काल को लेकर सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करवाया जाएगा
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment