*फिरोजाबाद 29 अक्टूबर*
*अमित गुप्ता हत्या मामले में नामजद चार अभियुक्त गिरफ्तार।थाना दक्षिण क्षेत्र बड़ी छपैटी में दो दिन पूर्व पथराव, फायरिंग के दौरान गोली लगने से हुई थी मौत*
*अन्य नामजद अभियुक्तों की जल्द होगी गिरफ्तारी-एसपी सिटी फिरोजाबाद*
फिरोजाबाद-थाना दक्षिण क्षेत्र बड़ी छपैटी में दो दिन पूर्व पथराव, विवाद और फायरिंग में एक युवक वहीं के निवासी अमित गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसएसपी सचिन्द्र पटेल के आदेशानुसार इस मामले में थाना दक्षिण पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जिनके नाम मोहसिन कालिया पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मकान नंबर 46, मौहल्ला राजपूताना थाना दक्षिण, कामरान उर्फ काले पुत्र शमीम अख्तर निवासी मकान नंबर 186 मौहल्ला राजपूताना थाना दक्षिण, चीनिया उर्फ मुजीब पुत्र आफताब निवासी मकान नंबर 44 मौहल्ला राजपूताना थाना दक्षिण, दानिस पुत्र खलील अख्तर निवासी हरी मस्जिद के पास राजपूताना थाना दक्षिण को एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के साथ ही जेल भेजा है।
Comments
Post a Comment