समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल श्रीवास्तव व पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि रेलवे अस्पताल गोरखपुर में शौचालय निर्माण में समाजवादी पार्टी के झंडे के कलर का टाइल्स लगाया गया है समाजवादी पार्टी से करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं इस कृत्य से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं भाजपा समाज में नफरत फैलाने की राजनीति करतीं रहतीं हैं हम समाजवादी लोग ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराना चाहते हैं कि उक्त शौचालय को तुरंत ध्वस्त कर घृणित कार्य को अंजाम देने वाले के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई व विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाए अन्यथा हम समाजवादी लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इसकी पूरी नैतिक जिम्मेदारी शासन व जिला प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी जय प्रकाश यादव अमित सिंह सैंथवार संजय सिंह एडवोकेट कालीशंकर सुनील आजाद नंदलाल कनौजिया विनोद राजभर अयूब सिद्दीकी सुनील सिंह रणजीत पासवान बिंदा सैनी अख्तर जहां राजेश यादव पहलवान मनीष पांडे सत्येंद्र नाथ गुप्ता कमल किशोर यादव गौरव प्रकाश परशुराम निषाद अजय कनौजिया देवेन्द्र प्रताप सरोज पंकजेश धर दुबे उर्मिला देवी शकुंतला यादव शिव शंकर गौड़ बिट्टू यादव अमित यादव विकास चंद्र यादव जनार्दन चौधरी विष्णु मोहन यादव राजन यादव धर्मेन्द्र यादव बी के सिहं आफताब अहमद आफताब विनोद यादव आदि मौजूद रहे
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment