तक्षशिला के मंच से "मित्रं रैंबो टीम", "यहोवा विंग आफ सोसायटी" के साथ "कोविड-19 सोशल वेलफेयर एसोसिएशन" का हुआ शुभारंभ
"तक्षशिला" के मंच से कोविड-19 पर हुई विशेष परिचर्चा वक्ताओं ने रखे अपने विचार
"मित्रम स्कुल आफ सोशल वर्क", जिसे हम "तक्षशिला" के नाम से भी जानते हैं कें द्वारा चलाये जा रहे महा जनजागरण अभियान के तहत आज "बात शहर की" नववी श्रृंखला के अंतर्गत इस बार कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर और लक्षण और शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव एवं भविष्य में होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई
जिसमें कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रथम वक्ता के रूप में बोलते हुए कोविड-19 हेल्पलाइन डेस्क एव उप जिला स्वास्थ शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी एम इंट्रीग्रेटेड कोविड 19 कंट्रोल रूम मे स्वास्थ्य विभाग की नोडल के तौर पर कार्य कर रही है सुनीता पटेल जी ने उनके द्वारा कार्य कर रही टीम के द्वारा कैसे निगरानी की जाती है साथ ही कार्य के दौरान आ रही समस्याओं का तत्काल निस्तारण कैसे करवाती है अब तक उनके द्वारा हजारों की संख्या मे कोविड मरीजों को कोविड अस्पताल मे भर्ती कराया गया है ,साथ ही करीब 15000 होम आइसोलेशन मरीजों को टीम के माध्यम से उनकी समस्याओं के समाधान हेतु कंट्रोल रूम की टीम फोन पर बात करती है उनसे सम्बंधित दवा, डाक्टर की टीम भेजना ,घर सेनेटाइज करवाने के एवं भर्ती के सम्बंध जानकारी प्राप्त कर सुविधा मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है साथ ही मरीजों को कंट्रोल रूम का नम्बर नोट कराया जाता है ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीज बात कर सके किसी सेवा भाव के लिए आज उन्हें "मिशन शक्ति" के द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे जिला अधिकारी गोरखपुर द्वारा प्रशस्ति भी पत्र प्रदान किया गया है।
उन्होंने कॉविड से संबंधित किसी भी समस्या के लिए इन हेल्पलाइन नंबरों पर 9696 30 5054 एवं 9532799092 संपर्क कर कोई भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसी क्रम में सीआरसी के डायरेक्टर रमेश पांडेय जी ने बताया कि तक्षशिला के मंच से यह कार्यक्रम जो चलाया जा रहा है यह अभियान बहुत ही सराहनीय है और इसमें सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखकर जो कार्य किया जा रहा है उसकी बहुत ही महत्वपूर्ण उपयोगिता है इसके अलावा उन्होंने बताया कि सीआरसी के द्वारा दिए जा रहे उपकरणों में यदि कोई खराबी आती है तो सीआरसी यथाशीघ्र उसका निराकरण करती है उन्होंने यह भी कहा कि मित्रम परिवार कभी भी दिव्यांग क्षेत्र में सीआरसी से किसी भी प्रकार का सहयोग प्राप्त कर सकता है उन्होंने तक्षशिला से जुड़े सभी संस्थानों का खुले दिल से अभिवादन किया और तक्षशिला की पूरी टीम को बधाई दी।
इसी क्रम में एनडीआरएफ के अमित त्रिपाठी जी ने बताया कि समाज में एक दूसरे की मदद कर के समाज में कोरोना से असाध्य बीमारियों से निपट सकते हैं उन्होंने यह भी कहा कि बाहरी देशों की अपेक्षा हमारे देश में कम मरीज पाए गए इसका मुख्य कारण हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी का नारा दो गज दूरी है जरूरी की वजह से हुआ।
इसी क्रम में एनडीआरएफ के ही मिथिलेश चंद्र जी ने बताया कि मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हम अपने को एवं अपने परिवार को हम सुरक्षित रख सकते हैं।
इसी क्रम में बोलते हुए होप पेनेशिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर मनीष सिंह जी ने बताया कि कोविड-19 को बहुत हल्के में न ले अगले दो माह में यह और भी ज्यादा घातक और विकराल रूप ले सकता है ऐसे हालात में विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें।
इसी क्रम में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर ए के मल जी ने पोस्ट कोविड-19 के प्रभाव पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि ठीक हुए मरीजों में भी सीने में दर्द एवं सांस लेने की तकलीफ होने की संभावना है इसलिए तत्काल निकटतम सरकारी अस्पताल में इसका इलाज कराएं।
अगले वक्ता के रूप में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर विजय श्रीवास्तव ने लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सर्वजीत सिंह जी जिला प्रोबेशन अधिकारी गोरखपुर ने तक्षशिला के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन करने के लिए तक्षशिला परिवार बधाई का पात्र है ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग के लिए जिला प्रशासन हर कदम पर तक्षशिला के साथ रहेगा एवं हर तरह के प्रशासनिक सहयोग प्रदान करने सहमति जताई।
कार्यक्रम के अंत में तक्षशिला के मंच से सचिव दीप मित्रम जी ने सभी आयोजन कमेटी एवं तक्षशिला के परंपरा को निभाते हुए कोविड-19 मरीजों के बचाव एवं उनके भलाई के लिए कोविड-19 "सोशल वेलफेयर एसोसिएशन" जोकि कोविड-19 मरीजों के स्वास्थ्य पर न केवल नजर रखेगी बल्कि समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से पोस्ट कोविड-19 फॉरमेशन पर भी नजर रखेगी जिसमें सीने में दर्द शारीरिक कमजोरी शामिल है जिसका निदान सिर्फ चिकित्सीय इलाज से संभव हैइसके अलावा तक्षशिला किस टीम का कार्य कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीजों को प्लाज्मा डोनेशन करने के लिए प्रेरित करना भी होगा इसी श्रृंखला में तक्षशिला के मंच से दो और प्रोजेक्ट का भी शुरुआत की गई जिसमें "मित्रम रेनबो टीम" जिसमें आज के युवाओं को स्कूल और महाविद्यालयों में जाकर 1 वर्षीय निशुल्क डिप्लोमा ट्रेनिंग के माध्यम से युवा पीढ़ी को समाज सेवा के प्रति जागृत कर प्रशासन के सहयोग के लिए तैयार किया जाएगा इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंटस के आधार पर काम करने वाले प्रोजेक्ट "यहोवा विंग ऑफ द सोसाइटी" का भी शुभारंभ किया गया जिसमें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से आम जनमानस की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सकेगा।
इसी क्रम में आज इस वेबीनार के माध्यम से तक्षशिला के मंत्र से गोरखपुर में उबर कैब लांच की गई राष्ट्रीय व्यवसायिक वाहन एवं मानव अधिकार संगठन के सहयोग से जिसका जिसकी घोषणा आशीष पांडे राष्ट्रीय व्यवसायिक वाहन एवं मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा
कार्यक्रम के आयोजन कमेटी में मुख्य भूमिका में मित्रम परिवार, सीआरसी गोरखपुर, जिला प्रशासन गोरखपुर, पैनेशिया हॉस्पिटल, एनडीआरएफ, गोपीनाथ एलाइनमेंट फाउंडेशन, समाधान वेलफेयर फाउंडेशन, सक्षम संस्थान, अल्पाइन फाउंडेशन, सेवा फाउंडेशन, सूयश वेलफेयर फाउंडेशन, अभियान संस्थान, सुधा-संस्मृति-संस्थान, रैक्श फाउंडेशन एवं सीआईबी संस्थान, मुख्य भूमिका में रहेंगे।
प्रत्येक रविवार को हमारे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से हमसे जुड़ कर इस श्रृंखला का लाभ उठाये और सामाज के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।
अधिक जानकारी के लिए हमारे मित्रम हेल्प लाइन नम्बर 9696305054 पर फोन कर जानकारी हासिल करें।

Comments
Post a Comment