कस्बे में अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा।राजकुमार राठौर। अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की बिधूना औरैया से रिपोर्ट औरैया जनपद की थाना बिधूना प्रभारी राजकुमार राठौर ने आज
बिधूना कस्बे में मेन बाजार ,सराफा बाजार,मैं पैदल गस्त करके दुकानों के सामने खड़े वाहनों के ,
चालन भी किये और वही सख्त चेतावनी जारी किया कि दुकानों के सामने वाहन जो खड़े पाए जाते है वो भी मेन बाजार मे तो उन दुकानदारो पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ,वही सराफा बाजार मे सीसीटीवी कैमरे चेक किये व गलियों में दुकानों के सामने बल्ब लगाने का भी आदेश किया कहा कि गलियों में अंधेरा न रहे जिससे रात के अंधेरों मैं भी रोशनी रहे है जिसकी आने जाने वालों की पहचान सीसीटीवी फुटेज में हो सके। त्योहारों को देखते हुए अपराध,चौरी, लूट कई घटनाओं को रोकने के लिये सख्त कानून व्यवस्था बिधूना के दुकानदारों को हिदायत जारी की।वही कस्बे के दुकानदारो से अपील भी की है त्योहारों में भीड़ न जमा करे बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को सामान न दे कोरोना कोविड 19 के तहत नियमों का पालन करे।



Comments
Post a Comment