प्रकाश नार्थ
किसानों के धान क्रय के दौरान नमी के नाम पर कटौती बिजली बिल गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर कांग्रेस जनों ने जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में लक्ष्मीबाई पार्क से जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा इस दौरान कांग्रेस जनों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया इस दौरान लोगों को लक्ष्मी बाई पार्क में रोके जाने की खबर पाकर कांग्रेश जन आक्रोशित हो गएऔर जुलूस की शक्ल में लक्ष्मी बाई पार्क पहुंचकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया फिर जुलूस की शक्ल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन कर नगर निगम चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग रखी जिसे जिम्मेदार अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया इस दौरान वक्ताओं ने कहा बीजेपी सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही है एक तरफ रोजगार के लिए सड़कों पर भटकता नौजवान रोजगार खो चुके प्रवासी मजदूर छोटा व्यापारी किसान जिनकी आय दूनी करने का वादा बीजेपी ने किया था वर्तमान में अनेक परेशानियों से घिरा हुआ है कितने शर्म की बात है देश का पेट भरने वाला किसान आज अपनी लागत का सही मूल्य तक नहीं पा रहा है अधिकांश धान क्रय केंद्र व्यवस्था के नाम पर जबरन कटौती की जा रही है गेहूं की फसल के लिए किसान को पैसा चाहिए इसी का नाजायज लाभ सरकारी क्रय केंद्र वाले व बिचौलिए उठा रहे हैं।
कार्यक्रम में -संजय चौबे, डॉ राजेश यादव, तौकीर आलम, डॉ अनिल तिवारी दिलीप पांडे रोहन पांडे चेतना पांडे, प्रियंका चतुर्वेदी मोनिका पांडे कुसुम पांडे उषा श्रीवास्तव, प्रवीण पासवान राजेंद्र यादव विक्रमादित्य महेंद्र नाथ मिश्रा बृज नारायण शर्मा डॉक्टर पी एन भट्ट फारुख असरफ, अमित त्रिपाठी, को बद्री विशाल शुक्ला निर्मला वर्मा दिलीप निषाद निसार अहमद तनु, जितेंद्र विश्वकर्मा,आदि अंश गांधी, विक्रमादित्य राजीव राय अभिषेक राय शतानंद त्रिपाठी प्रभात पांडे गौरव मिश्रा नवनीत श्रीवास्तव गब्बू लाल प्रजापति छात्र नेता अनिल दुबे अजय सिंह राजीव सिंह विवेक सिंह,संजय सिंह ताहिर परवेज अख्तर, यस इकबाल अहमद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे
भवदीय
अनिल कुमार सोनकर
महासचिव
Comments
Post a Comment